विशेष क्षेत्र प्रयोगशालाएं

    हमारे देश के कुछ क्षेत्र पाण्डुलिपियों से समृद्ध हैं किंतु उनमें जैसे लेह और उत्तर पूर्व में उनके अनुरक्षण के लिए अवसंरचना और जनशक्ति का अभाव है| मिशन ने राष्ट्रीय सांस्कृतिक संपदा संरक्षण शोध प्रयोगशाला (एनआरएलसी), लखनऊ के सहयोग से ऐसे स्थानों में विशेष क्षेत्र प्रयोगशालाओं का गठन किया है| इस समय 2 क्षेत्र प्रयोगशालाएं मौजूद हैं:

    सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज़,

    चोगलमसार, लेह (लद्दाख) 194001, जम्मू और कश्मीर,

    टेलीफैक्स: 01982 264391

    ईमेल: office[at]cibsladakh[dot]com

    श्रीमंत कलाक्षेत्र

    टेलीफोन: 2332665, फैक्स: 0361 – 2330269

    ईमेल: kalakshetra[at]rediffmail[dot]com

     

    एनआरएलसी और मेज़बान संस्थान की भागीदारी में मिशन इन क्षेत्रों में पाण्डुलिपयों के संरक्षण के लिए वित्तीय सहायता तथा कार्मिक और विशेषज्ञता प्रदान करता है|