पाण्डुलिपियों संरक्षण भागीदार केंद्र
    पाण्डु्लिपि संरक्षण भागीदार केंद्र (एमसीपीसी)

    बड़ी संख्या में पाण्डुलिपियां रखने वाले संस्थानों को सुविधा और सहायता प्रदान करने के लिए मिशन ऐसे संस्थानों को पाण्डु्लिपि संरक्षण भागीदार केंद्र (एमसीपीसी) के तौर पर नामित करता है| इन संस्थानों को एमसीसी के माध्यम से संरक्षण सहायता प्रदान की जाती है| इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक एमसीसी 10 संस्थानों को एमसीपीसी के तौर पर नामित करता है| एमसीपीसी को वैज्ञानिक तरीके से उनके संकलन के भंडारण और अनुरक्षण हेतु सलाह दी जाती है| मिशन इन संकलनों में महत्त्वपूर्ण पाण्डुलिपियों के भंडारण के लिए संरक्षण और भंडारण सामग्री (अम्लमुक्त बोर्ड, अम्लमुक्त कागज इत्यादि) भी प्रदान करता है| यथापेक्षा एमसीसी द्वारा निवारक और उपचारात्मक कार्य भी पाण्डुलिपियों पर किए जाते हैं| वर्तमान में 200 संस्थान एमसीपीसी के तौर पर मिशन से सम्बद्ध हैं|

    एमसीपीसी की सूची को देखने के लिए यहां क्लिक करें

     

Fatal error: Call to a member function read() on a non-object in /var/www/html/sites/all/modules/contributed/xmlsitemap/xmlsitemap.module on line 967